आरजेडी विधायक ने बढ़ाई लड्डू की थाली
इसी बीच आरजेडी (RJD) विधायकों ने बीजेपी (BJP) विधायकों को लड्डू की पेशकश की, तो माहौल खराब हो गया. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने मिठाई की थाली वहीं सड़क पर फेंक दी. दरअसल अपने विधायक लखिंद्र पासवान (Lakhindra Paswan) के निलंबन के बाद बुधवार को बिहार विधानसभा के अंदर बीजेपी (BJP) के सभी विधायक धरना दे रहे थे, उसी समय राजद विधायक लड्डू (rjd mla laddoo) बांटने चले आए.
RJD-BJP विधायकों के बीच धक्कामुक्की और मुठभेड़
धरने का नेतृत्व कर रहे हरि भूषण ठाकुर राजद विधायकों द्वारा उन्हें लड्डू की पेशकश किए जाने से नाराज हो गए. उन्होंने राजद विधायकों से थाली ली और हवा में लड्डू फेंक दिए. इससे राजद विधायक मनोज यादव और भाजपा विधायक के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया और हाथापाई भी हुई.
तेजस्वी की याचिका पर सुनवाई
इस बीच लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सीबीआई के समन रद्द करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. तेजस्वी की इस अर्जी पर जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे