हाइलाइट्स
मेघालय की सभी 60 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की चौकस तैयारी
मेघालय की बाजेंगडोबा में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है तृणमूल कांग्रेस
Bajengdoba Assembly Election Result 2023 Live Update: मेघालय (Meghalaya) की बाजेंगडोबा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 2 मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हैं. बाजेंगडोबा (ST) सीट का लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. थोड़ी ही देर में इस सीट पर किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसकी पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. मेघालय की बाजेंगडोबा विधानसभा उत्तरी गारो हिल्स (North Garo Hills) जिले के अंतर्गत आती है.
मेघालय की बाजेंगडोबा विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला. नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People’s Party) ने इस सीट पर सीटिंग विधायक पोंगसेंग मारक (PONGSENG MARAK) को उतारा है. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने हेनेंद्र ए. संगमा (HENENDRA A. SANGMA), इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) ने ब्रिगेडी नापाक मारक (BRIGADY NAPAK MARAK), आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) ने तेंगराक आर. मारक (TENGRAK R. MARAK) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (United Democratic Party) ने राकमण च मारक (RAKMAN CH MARAK) को मैदान में उतारा है.
2018 में एनपीपी के पोंगसेंग मारक जीते
बाजेंगडोबा विधान सभा क्षेत्र में 2018 के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार पोंगसेंग मारक जीते. उन्हें कुल 11648 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रिगेडी नापाक मारक कुल 9684 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 1964 मतों से हार गए.
तीसरे स्थान पर भाजपा के जॉन मैनर मारक रहे और उन्हें 3435 वोट हासिल हुए.
2013 ब्रिगेडी मारक जीते
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर ब्रिगेडी मारक ने जीत दर्ज की. उन्हें 7139 वोट मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के एडॉल्फ लू हिटलर आर मारक रहे. उन्हें 6919 वोट मिले. नेशनल पीपुल्स पार्टी के जॉन मैनर मारक को 5126 वोट मिले. यूडीपी के रॉकी आर मारक को 1011 वोट हासिल हुए.
सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी सत्ता से बाहर रही कांग्रेस
2018 में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही. कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया.
मेघालय में चतुष्कोणीय लड़ाई
मेघालय की 60 सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यूडीपी के 47 प्रत्याशी, वीपीपी के 18 और एचएसडीपी के 11 प्रत्याशी चुनाव में हैं. टीएमसी ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं और मेघालय में सीएम पद का चेहरा मुकुल संगमा को बना रखा है, जो कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता हुआ करते थे. इस तरह से एनपीपी, बीजेपी, कांग्रेस में त्रिकोणीय और कुछ सीटों पर टीएमसी चतुष्कोणीय लड़ाई बना दी है.
मेघालय में महिला मतदाता सबसे ज्यादा
मेघालय की कुल आबादी 21,61,129 है. इस आबादी में महिलाएं की संख्या 10,92,396 है तो पुरुषों क आबादी 10,68,801 है. इस सूबे में पहली बार बालिग हुए यानी 18 साल के 81,443 मतदाता है. इन मतदाताओं में दिव्यांग मतदता 7,478 और बुजुर्ग मतदाता 22,658 हैं और 100 साल के 290 मतदाता हैं. यहां मतदाता लिंग अनुपात 1,022 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Meghalaya, Meghalaya Assembly Election
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 10:07 IST