Word war: रूस और यूक्रेन युद्ध को पूरे 1 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी लगातार वार जारी हैं. युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में इस युद्ध को लेकर चर्चा बनी हुई है, हालांकि पूरी दुनिया अब यह चाहती है कि यह युद्ध समाप्त हो जाए, मगर इस ओर अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. 1 साल पहले रूस ने यूक्रेन पर जब हमला किया तो उसने दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े जंग की शुरुआत कर दी थी. रूस के हमला करने के बाद से ही तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर बहस तेज हो गई थी. हालांकि उस समय कई विशेषज्ञों ने कहा था कि यह युद्ध तीसरे विश्वयुद्ध में बदल जाएगा क्योंकि दोनों देशों के बीच जो कुछ भी चल रहा था उसको देखते हुए विशेषज्ञों ने अपनी राय दी थी. ये युद्ध बढ़ता ही जा रहा है. काफी नुकसान के बाद भी दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
नास्त्रेदमस की उन भविष्यवाणियों का जिक्र अब सामने आता दिख रहा है. जिसके मुताबिक साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध होगा. नास्त्रेदमस ने साल 2023 के लिए तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन अभी भी विशेषज्ञ असमंजस की स्थिति में है. उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा है कि यह भविष्यवाणी रूस यूक्रेन के संदर्भ में है या फिर चीन और ताइवान को लेकर की गई है. हालांकि अभी तो इसे रूस और यूक्रेन युद्ध से ही जोड़कर देखा जा रहा है.