petrol diesel rate update 25 february 2023 no hike in price today know latest price | Petrol Diesel Price Today: आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का ताजा भाव

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों के लिए शनिवार को अच्छी खबर है. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 25 फरवरी  को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं, जिसमें किसी प्रकार के केई बदलाव नहीं कए गए है. लगातार 277 वां दिन में  देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी प्रकार की कोई बढ़ोहतरी दर्ज नहीं की गई है. 

राजस्थान में कहा क्या है  Diesel Price की कीमतें

राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.57 रू प्रति लीटर है. इसी तरह डीजल 93.81 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.34 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल ₹ 111.14 / रुपए और डीजल ₹ 96.12 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.09 पए और डीजल 7.88 पए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.74 पए और डीजल 95.77 पए, जोधपुर में पेट्रोल 108.99  और डीजल 94.19 रुपए है.इसी तरह कोटा में पेट्रोल 109.30 रुपए और डीजल 93.52 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.47 रुपए लीटर मिल रहा है.

देश के महानगरों में ये है Petrol Diesel Price Today का भाव

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है.वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

21 मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी में हुई थी कटौती 
इससे पहले 21 मई को सरकार ने Petrol Diesel Price Today पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी.पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी.उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी.इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी. 
अपने शहर में इस तरह जानें भाव

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.



Source link

%d bloggers like this: