सोशल मीडिया की सेंसेशन बनीं बहनें
‘7न्यूज़ डॉट कॉम’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की जुड़वां बहने एना और लूसी (Anna and Lucy Decinque) सोशल मीडिया पर अपने इस खुलासे के बाद ट्रेंड कर रही हैं. इंटरनेट की दुनिया में दोनों के लाखों दीवाने और चाहने वाले हैं. 35 साल की इन बहनों ने ऐसे ही एक लाइव टीवी शो के दौरान अपनी लव लाइफ के बारे में दुनिया को बताया था. दरअसल दोनों एक ही लड़के से प्यार करती थीं और उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन इस बार दोनों बहनें जिस ‘This Morning’ नाम के पॉपुलर TV शो पर गईं तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक और बड़ा राज खोलकर नेशनल टीवी पर बड़ा धमाका कर दिया.
एक साथ प्रेग्नेंट होना चाहती हैं बहनें
दरअसल दोनों बहनों ने इस बात का खुलासा तो पहले ही कर दिया था कि उनका एक ही बॉयफ्रेंड है. इस बार उन्होंने कहा कि दोनों उसी से एक ही समय पर प्रेग्नेंट होकर एक साथ मां बनना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो एक दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं, इसलिए हर चीज का अनुभव साथ में ही करना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया
दोनों के इस खुलासे के बाद अब कुछ लोग इन हमशक्ल जुड़वा बहनों के बोल्ड फैसले और हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो बहुत से लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. शो के दौरान जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि ऐसा करने से तो उनके मंगेतर पर दो लोगों को एक साथ खुश रखने प्रेशर आ जाएगा. तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो उसे प्यार करने वाले भी तो दो लोग हैं, जो उसकी सारी टेंशन पल भर में दूर कर देते हैं. वो दोनों को बहुत अच्छी तरह से समझता है और इसी तरह उन्हें भी अपने पार्टनर की हमेशा फिक्र रहती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे